नई दिल्ली(PMN): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु जीवन की कामना की है। बिरला आज 58 वर्ष के हो गये हैं।
जावड़ेकर ने शुभकामना संदेश में कहा, “ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’ नकवी ने लिखा,” लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं सफलता की दुआ। ” बिरला ने पितृ शोक की वजह से इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। उनके पिता का 29 सितंबर को निधन हुआ था।