Mocked PM Modi’s appeal, people fired firecrackers and Jago
Punjab Media News (Jalandhar): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लोगों को अपने घरों की लाईटें बंद करके दीये, मोमबत्तियां, टार्च और मोबाइल लाईट जगाने की अपील का एक बार फिर लोग मजाक उड़ाते दिखे। इस दौरान कहीं लोगों ने पटाखे चलाए तो कहीं जागों तक निकाली गई।
इस संबंधी सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हो रही हैं। इनमें से एक वीडियो में लोग हाथों में मोमबत्तियां, टार्च, मोबाइल की लाइट और दीये जगाकर सड़कों, गलियों में ‘जागो’ निकाल रहे हैं।
People were once again mocked by Prime Minister Narendra Modi on 5 April Sunday night at 9 pm for 9 minutes for people to turn off the lights of their houses and wake up lamps, candles, torches and mobile lights. During this time, people fired firecrackers and some people were taken out. Many videos are becoming viral on this related social media. In one of these videos, people are waking candles, torches, mobile lights and lamps in their hands and ‘wake up’ in the streets, streets.
इन लोगों को शायद यह बात भूल गई थी कि प्रधानमंत्री मोदी का न्यौता महामारी के मुकाबले के लिए एकजुटता दिखाने के लिए था न कि खुशी मनाने का। इस दौरान पंजाबी गायक बब्बल राय ने भी अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट की है। वह मोमबत्तियां जगाकर दोस्तों संग गाना गा रहे हैं। इस दौरान एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति आग के साथ स्टंट कर रहा था।
इस दौरान उसे आग लग भी गई। वहां खड़े लोगों ने तुरंत आग को बुझाया। आपको बता दें कि 22 मार्च को शाम 5 बजे भी लोगों को अपने घरों के बाहर एकत्रित होकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों के लिए ताली बजाने, थालियां खडकाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से न्यौता दिया गया था। तब भी लोगों के जानवरों की तरह झुंड बनाकर नाचने और घूमने के वीडियो वायरल हुए थे।