Punjab media news : जालंधर के संतोखपुरा इलाके में युवक का बेरहमी से कत्ल किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मरने वाला और मरने वाला दोनों एक साथ शोरूम में काम करते थे और इकट्ठे रहते थे। वहीं मृतक की पहचान राजिंदर के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार इस घटना को देर रात अंजाम दिया गया है। फ़िलहाल थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।
Jalandhar में युवक का बेरहमी से कत्ल, पुलिस कर रही मामले की जांच
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment