रायबरेली (PMN)-दिल्ली के विधायक और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती को सोमवार को रायबरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनको अमेठी पुलिस के हवाले किया गया। उन्होंने कथित बयान दिया था कि यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे जन्म लेते हैं, आप विधायक के इस बयान पर अमेठी के जगदीशपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को ही रायबरेली में सोमनाथ भारती पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने स्याही डाल दी।
मानत याचिका पर सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में 13 जनवरी को होगी। जज पी के जयंत ने विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी मामले में जमानत पर सुनवाई करते हुए बुधवार को अगली तारीख दी है। आप विधायक ने कोर्ट से निकलते हुए कहा कि उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है और उनकी जमानत याचिका को 13 जनवरी तक लटकाया गया है। बता दें कि इससे पहले अमेठी में शनिवार को AAP MLA सोमनाथ भारती ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘हम उत्तर प्रदेश में आए हैं. हम यहां के स्कूलों को देख रहे हैं, यहां के अस्पताल को देख रहे हैं. ऐसी बदतर हालत में है कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’