चमोली (ब्यूरो)– उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ सेक्टर के सुमना क्षेत्र में हिमखंड टूटा है। इसकी जद में आए बीआरओ कैंप से 291 जवानों को रेस्क्यू किया गया है। यह जानकारी भारतीय सेना की मध्य कमान ने दी है। वहीं, सुमना टू में हिमखंड टूटने की घटना में नुकसान को लेकर अभी भी प्रशासन के पास कोई सूचना नहीं हैं। हालांकि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ को भी मौके पर रवाना किया गया है। बताया गया कि मलारी हाईवे भी भाबकुंड के पास से बर्फ से बंद है। केंद्र सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी बचाव दलों को बचाव कार्यों के लिए अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, ‘हम इस मामले में और अधिक सूचना इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं इस घटना में किसी की मौत तो नहीं हुई।
खराब मौसम के कारण हम वास्तविक परिस्थिति का पता नहीं लगा पा रहे हैं। स्थिति का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर टीम भेजी जा रही हैं। जिन आईटीबीपी जवानों को इलाके में तैनात किया गया है वे सुरक्षित हैं।’बताया जा रहा है कि इलाके में हुई भारी बर्फबारी के कारण ग्लेशियर फटने की घटना हुई है। बॉर्डर रोड टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने मीडिया को बताया जोशीमठ में ग्लेशियर फटने की घटना की सूचना मिलने के बाद सभी बचाव दलों को इसके बारे में सूचित किया गया।