सहारनपुर (PMN)-प्रसिद्ध सीए के पुत्र और आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिवारवालों ने शव के पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। अंकुर अग्रवाल की अंबाला रोड स्थित पिलखनी इंडस्ट्रियल एरिया में में प्रथम मेटल नाम से फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में बैटरी में डालने वाले सेल बनाए जाते हैं। अंकुर अग्रवाल के पिता शहर के मशहूर सीए केजी अग्रवाल और भाई लव अग्रवाल आईएस अधिकारी हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि अंकुर अग्रवाल के सुबह 11 बजे घर से निकलने बाद से लापता थे। यह सूचना दोपहर के समय उनके परिवारवालों ने ही पुलिस को दी थी। घर से निकलने के बाद अंकुर ने किसी का भी फोन रिसीव नहीं किया था। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस किया तो लोकेशन पिलखनी में मिली थी लेकिन पुलिस उन तक पहुंच नहीं सकी थी। शाम के समय सूचना मिली कि अंकुर अग्रवाल का गोली लगा शव फैक्ट्री के निकट एक खेत में पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। अंकुर अग्रवाल की कनपटी पर गोली लगी थी।