हजारीबाग (PMN): आज शाम एनएच 33 पर एक दुखद घटना घटी। एक महिला का सुहाग तीज से पहले ही उजड़ गया। तीज का बाजार करने निकला दंपती हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क खराब होने के कारण दोनों बाइक से गिर पड़े। पीछे से आ रहा ट्रक दोनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस हादसे में पति कृष्णा राम (22) की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि पत्नी काजल देवी (20) की स्थिति चिंताजनक है। उसका इलाज एचएमसीएच में चल रहा है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय उच्च पथ 33 रांची-पटना मार्ग में मुकुंदगंज मोड़ के निकट हुई। धक्का मारने वाले ट्रक को उसका ड्राइवर ले भागा।
घटना की सूचना मिलते मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल पत्नी को इलाज के लिए एचएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।