जालंधर (PMN) : दशहरे के दिन मानांवाला में श्री राम का पुतला दहन की निंदनीय घटना के विरोध में पंजाब के सभी हिंदू संगठन एकजुट होकर 10 नवंबर को श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। ये आयोजन अलग-अलग शहरों में अलग स्तर पर होंगे। जानकारी के अनुसार जालंधर के श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक) में 12 से 1 बजे तक हिंदू संगठन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
रुद्र सेना संगठन, शिवसेना बाल ठाकरे समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि अपनी पूरी टीम के साथ कल कंपनी बाग चौक पहुंचेंगे। धारीवाल में लोग संतोषी माता जी के मंदिर प्रांगण में इकट्ठा होंगे। इसके बाद धारीवाल नहर पुल पर जाकर एक घंटे के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रभु श्रीराम का पुतला जलाने पर रोष प्रकट करेंगे। शिवसेना हिंदुस्तान के प्रमुख पवन गुप्ता ने कहा कि कल पटियाला में बस स्टैंड चौक पर एकजुटता से श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।