शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 5 और सिरमौर जिला में एक मामले के बाद अब मंडी और सोलन जिला में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 902 हो गया है जबकि एक्टिव केस 367 हो गए हैं। मंडी में सामने आऐ मामले में जोगिंद्रनगर की तलकेहड़ पंचायत के मचकेहड़ गांव में दिल्ली से 22 तारीख को अपनी पत्नी व बेटे के साथ आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 26 जून को उसका सैंपल लिया गया था जो रविवार को पॉजीटिव निकला है।