Himachal Corona: Five Hundred Rupee For Woman Jan Dhan Account Holders In Himachal Pradesh
Punjab Media News: Corona से बचाव के लिए देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान वित्तीय संकट से बचाने के लिए प्रदेश की जनधन खाता धारक करीब 6 लाख महिलाओं को 500-500 रुपये जारी हो गए हैं। आगामी तीन माह तक केंद्र सरकार यह पैसा देगी। शुक्रवार से पात्र महिलाएं बैंकों में जाकर पैसा निकाल सकती हैं।
बैंकों में भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने अकाउंट नंबर के आखिरी अंक के आधार पर पैसा देने का शेड्यूल तैयार किया है। इन नंबरों के आधार पर महिलाएं बैंक जाकर पैसा निकाल सकती हैं। किसान समृद्धि योजना में शामिल पात्र किसानों को दस अप्रैल के बाद पैसा मिलना शुरू होगा।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक जेएन कश्यप ने बताया कि जनधन खाता धारक महिलाओं को अप्रैल से तीन माह के लिए 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। पहली किस्त की अदायगी दो अप्रैल से शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में यूको बैंक में ऐसे खातों की संख्या 91 हजार 600 है।
खाते का अंतिम अंक धनराशि निकालने की तारीख
0 या 1 तीन अप्रैल 2020
2 या 3 चार अप्रैल 2020
4 या 5 सात अप्रैल 2020
6 या 7 आठ अप्रैल 2020
8 या 9 नौ अप्रैल 2020