Himachal Corona Cases: Second death from Corona in Himachal, Steelbird Helmet company director’s health also down
Punjab Media News: प्रदेश में Corona से दूसरे मरीज की मौत हो गई है। Solan जिला के झाड़माजरी क्षेत्र में रह रही 70 वर्षीय महिला की PGI Chandigarh में मौत हो गई। कोरोना वायरस का BBN में पहला मरीज सामने आया है।
Corona Positive मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
महिला पति के साथ 14 मार्च से दिल्ली से आकर एक निजी कंपनी के गेस्ट हाउस में रह रही थी। 70 वर्षीय स्नेहलता की वीरवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इस कारण उसे नजदीकी अस्पताल ब्रूकलिन हिमालयन झाड़माजरी में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे पीजीआइ रेफर कर दिया गया। लेकिन पीजीआइ में उपचाराधीन महिला की देर रात ही मौत हो गई। महिला के पति की भी तबीयत खराब है व वह भी पीजीआइ चंडीगढ़ में उपचाराधीन है।
ब्रूकलिन अस्पताल के डॉक्टर शशि कांत ने बताया कि उनके पास वीरवार दोपहर बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ आई थी। जिसकी स्थिति को देखते हुए उसे पीजीआइ भेजा गया था, जिसकी पीजीआई में माौत हो गई है। महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। बताया जा रहा है महिला के साथ पिछले 17 दिनों से उसका पति व एक और परिवार रह रहा था, लेकिन उनका अभी तक टेस्ट नहीं हुआ है। इन सभी की उम्र 70 वर्ष से अधिक है।
मृतक महिला के पति कंपनी में मार्केटिंग डायरेक्टर हैं, जो 15 मार्च से दिल्ली से आकर बद्दी में रह रहे थे। कंपनी लॉक डाउन के बाद से लगातार बंद थी, ऐसे में खतरा कम है। इस परिवार में केवल उनके ड्राइवर और कुक ही हैं जिन्हें प्रशासन द्वारा ऑब्जरवेशन में लिया गया है।
Steelbird Helmet कंपनी के संस्थापक के साथ आए थे दिल्ली से
हेलमेट निर्माता कंपनी स्टील्बर्ड के संस्थापक निदेशक सुभाष कपूर उम्र 74 वर्ष व उनकी पत्नी ललिता कपूर उम्र 70 वर्ष को भी तेज बुखार आया है। बताया जा रहा है कि यह उस परिवार के साथ एक ही कार में दिल्ली से आए थे। जब कोरोना प्रभावित परिवार बीमार था तब भी यह उनसे मिलने अस्पताल आए थे और अब उन्हें भी तेज बुखार की शिकायत आई है। ऐसे में प्रशासन इन्हें भी आइसोलेशन में रखने की तैयारी कर रहा है।