BBN Baddi News – Milk seller positive, more than 100 people quarantine, Himachal News, BBN Baddi News, Himachal Corona Cases,
Punjab Media News: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सटे पिंजौर के खुदाबख्श गांव में एक व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीबीएन के दो गांवों में अफरा-तफरी का माहौल है। दरअसल यहां के लोग इस वजह से खौफजदा है कि क्योंकि इन दो गांवों कोटियां व कालुझिंडा के 20 परिवारों को यह कोरोना संक्रमित व्यक्ति रोजाना दूध बेचने आता था।
BBN Baddi: बीबीएन प्रशासन द्वारा 100 से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन
BBN प्रशासन ने मामले के सामने आने के बाद हरकत में आते हुए एहतियातन दो गांवों के 100 से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। इसके अलावा आशा वर्कर इन सभी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की सीमा से सटे हरियाणा के खुदाबकश गांव में कोरोना के मामले सामने आने के बाद हिमाचल भी अलर्ट पर आ गया है।
दरअसल खुदाबख्श (Pinjor) गांव में एक दूध बेचने वाले परिवार के लोगों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, जिसके बाद दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में अफरा-तफरी में दहशत का माहौल है। इस मामले में हरियाणा सरकार ने 27 लोगों को अपने राज्य में क्वारंटाइन किया है, यह वह लोग हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में दूध बेचते हैं। इसी कड़ी में जब गहन पड़ताल हुई, तो पता चला कि यह परिवार हिमाचल की दो पंचायतों कालूझिंडा और कोटियां में भी दूध बेचने जाते थे। कोरोना संक्रमित खुदाबकश निवासी नूर मोह मद अपने दो अन्य साथियों के साथ कोटियां व कालुझिंडा गांव में दूध की सप्लाई करते थे।
हिमाचल कर्फ्यू पास अप्लाई करें : Himachal Curfew Pass Apply Now
https://punjabmedianews.com/india/covid-19-curfew-pass-apply-now/
पुलिस ने जब उक्त लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि हिमाचल के लगभग ऐसे 20 परिवार हैं, जो इन दूध बेचने वालों के संपर्क में है। बददी पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए दोनों गांवों के करीब 100 ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। उक्त लोगों पर आशा वर्कर, पंचायत प्रधान और पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा और अगले 14 दिनों तक यह लोग अब घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे।
SP Baddi Rohit Malpani ने पुष्टि करते हुए बताया कि कालूझिंडा व कोटियां गांव के 20 परिवारों करीब 100 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है, यह लोग कोटियां और कालूझिंडा के निवासी हैं, जो साथ लगी हरियाणा सीमा क्षेत्र के खुदाबख्श गांव के लोगों से दूध लेते थे। उक्त लोगों को आशा वर्करों की निगरानी में 14 दिन के होम क्वारंटाइन पर भेजा गया है।
- अमृतपाल कार छोड़ बाइक पर भागा था:दाढ़ी छोटी कर बदला हुलिया
- पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर पर दिल्ली पुलिस का एक्शन
- आज पारिवारिक जीवन मौज-मस्ती से भरपूर रहेगा, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल
- गैर-लाइसेंसी हथियारों पर सुप्रीम कोर्ट का रुख सख्त
- खालिस्तानियों की खैर नहीं! ब्रिटेन के इस सांसद ने दी चेतावनी
BBN Baddi News – Milk seller positive, more than 100 people quarantine, Himachal News, BBN Baddi News, Himachal Corona Cases,