केबल कार के अंदर फंसे लोगों के वीडियो भी सामने आए हैं। लोग वीडियो के माध्यम से मदद की गुहार लगा रहे हैं, एक व्यक्ति ने कहा, वह एक-डेढ़ घंटे तक ट्रॉली के अंदर फंसा रहा और उसे कोई मदद नहीं मिली। हालांकि, हवा में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किए गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से बड़ी खबर. यहां ट्रिंबर ट्रेल रोपवे पर एक कैब कार में 11 लोग फंस गए थे। इधर केबल कार हवा में फंस गई और इन लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. फंसे हुए सभी लोग पर्यटक हैं, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं|
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध परवाणू टिम्बर ट्रेल पर तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को 11 पर्यटकों को लेकर जा रही एक कार बीच में फंस गई। सोलन जिला एसपी के मुताबिक, फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए केबल कार लगाई गई है, वहीं टिम्बर ट्रेल संचालकों की तकनीकी टीम भी मौके पर मौजूद है. एसपी ने कहा कि पुलिस की एक टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है।
परवाणू के डीएसपी प्रणब चौहान ने कहा, ‘केबल कार सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण पिछले डेढ़ घंटे से दो वरिष्ठ नागरिकों और चार महिलाओं समेत 11 लोग केबल कार ट्रॉली में फंसे हुए हैं.