शिमला(PMN): हिमाचल प्रदेश में सोमवार दोपहर में जहां एक साथ नौ नए मामले सामने आए थे, वहीं शाम को यह संख्या और भी बढ़ गई है। शाम के समय 6 नए मामले और प्राप्त हुए हैं। इनमें से 3 शिमला के, दो बिलासपुर और एक सोलन का पॉजिटिव मामले आया है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना के कुल 716 मामले हो गए हैं। शिमला जिले बीते कल जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रामपुर में क्वारंटीन किए गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। व्यक्ति हिमाचल के बाहर से लौटा था। चिकित्सा अधीक्षक आईजीएमसी शिमला डॉ. जनकराज ने इसकी पुष्टि की है। दत्त नगर निवासी 33 और 37 साल के पति-पत्नी और सात साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी सोनीपत से आए थे और होम क्वारंटाइन थे। नालागढ़ इलाके से भी एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नालागढ़ में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह वहीं रहकर एक दुकान संचालित करती है। कल इनका रेंडम सैंपल लिया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिलासपुर में भी दो नए केस आए हैं। जिले से बीते कल 88 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से घुमारवीं के दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों दिल्ली से लौटे हैं और क्वारंटीन थे। दोनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं सोमवार को 60 सैंपलों में से 51 निगेटिव और नौ की रिपोर्ट आनी बाकि है। जिले में अब तक कुल 34 मामले आ चुके हैं और 23 ठीक हो गए हैं।
Shimla में 3, बिलासपुर में 2 और सोलन में एक कोरोना पॉजिटिव मामले
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment