नई दिल्ली(PMN): छठ पूजा के सामूहिक आयोजन पर रोक के मामले विपक्ष के निशाने पर रहने वालीं अरविंद केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देते हुए पाबंदी लगाने के सरकार के फैसले को हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि छठ पूजा के सामूहिक आयोजन की अनुमति से कोविड-19 महामारी में तेज वृद्धि की आशंका रहेगी। उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने भी दिल्ली सरकार को कुछ इलाकों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने की अनुमति दे दी है।
वहीं दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘कमाल के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। COVID के सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर आप छठ नहीं करने देंगे और गाइडलाइंस सेंटर से मांगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से करवाते हैं, तो बताएं ये 24 घंटे शराब परोसने के लिए परमिशन कौन से गाइडलाइंस को फ़ॉलो कर ली थी, बोलो CM।’