Lockdown Attack: Haryana Faridabad Coronavirus Lockdown Update: Local Attacks On Corona Asha Survey Team
Punjab Media News: फरीदाबाद के सेक्टर-62 में मंगलवार को सर्वे करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम और आशा वर्कर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। टीम को डंडो से पीटा। इस हमले में एक आशा वर्कर और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। उन्होंने मौके से भागकर जान बचाई। वहीं दूसरी तरफ से भी एक युवक जख्मी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला शांत करवाया। अब कार्रवाई की जा रही है।
Lockdown Attack जानिए क्या हैं मामला
जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के सेक्टर-65 की रहने वाली आशा वर्कर रेखा शर्मा कोरोनावायरस के चलते इलाके में सर्वे की ड्यूटी लगी हुई थी। वह कई दिन पहले सेक्टर-62 के आशियाने में एक मकान में गई तो उसने तय प्रशनावली के अनुसार उनसे कुछ सवाल किए, जैसे कि कोई जमात से आया है या नहीं? किसी कोरोना संक्रमित से तो नहीं मिले? किसी को बुखार तो नहीं है?
आरोप है कि इन सवालों पर उस घर के लोग भड़क गए और जानकारी देने से मना कर दिया और कहासुनी करने लगे। इसके बाद रेखा शर्मा ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने कहा कि वह वहां सर्वे न करे, आगे दूसरे मकानों का सर्वे कर ले।
इसके बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर रेखा, एक डॉक्टर और दो पुलिसकर्मियों को सर्वे करने के लिए उस मकान में भेजा। टीम को देखकर उस घर में रह रहा एक युवक भड़क गया। वह फिर से टीम के साथ बदतमीजी करने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे वहां से भेज दिया। वह सीढ़ियों में चढ़ने लगा तो गिर गया। उसे चोट लग गई।
उसकी चोट देखकर परिवार वालों ने आव देखा न ताव बस उन्होंने लाठी-डंडों से स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिकर्मी और आशा वर्कर जख्मी हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो थाने से दूसरे पुलिसकर्मी पहुंचे और मामला शांत करवाया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिस अफसर ने गोली मारी:हालत गंभीर
- पंजाब में राम रहीम के सत्संग पर बवाल:सलाबतपुरा डेरे में जा रही बसों को सिख संगठनों ने रोका
- पंजाब में किसान फिर ट्रैक पर:मांगें पूरी न होने पर 12 जिलों में 15 जगहों पर प्रदर्शन
- महिला कांस्टेबल की हत्या कर, कॉन्स्टेबल ने मारी खुद को गोली
- पार्षद सुशील कालिया ने किया सुसाइड सुसाइड नोट आया सामने