BJP Corona / सत्यनारायण नामक एक शख्स कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिला है. पीड़ित शख्स नगर विधायक घनश्याम सर्राफ (Ghanshyam saraf) का पीए है.
Punjab Media News: हरियाणा के भिवानी जिले में शुक्रवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. पहला मामला हालूवास गेट का है, जहां सत्यनारायण नामक एक शख्स कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिला है. पीड़ित शख्स नगर विधायक घनश्याम सर्राफ (Ghanshyam saraf) का पीए है. वहीं दूसरा पॉज़िटिव केस नाथूवास गांव में मिला हैं. जहां 35 वर्षीय सुशील कोरोना संक्रमित पाया गया है. सुशील गुरुग्राम से भिवानी आया था. इसके साथ ही जिले में कोरोना के अब तक 14 केस सामने आ चुके हैं.
कोविड-19 के जिला कॉर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार ने दी जानकारी देते हुए बताया कि तीन केस दिल्ली और गुरुग्राम में काउंट हो रहे हैं. जिला में कोरोना के पांच लोग ठिक होकर घर जा चुके हैं. अब कोरोना के एक्टिव केस 6 हैं.
- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिस अफसर ने गोली मारी:हालत गंभीर
- पंजाब में राम रहीम के सत्संग पर बवाल:सलाबतपुरा डेरे में जा रही बसों को सिख संगठनों ने रोका
- पंजाब में किसान फिर ट्रैक पर:मांगें पूरी न होने पर 12 जिलों में 15 जगहों पर प्रदर्शन
- महिला कांस्टेबल की हत्या कर, कॉन्स्टेबल ने मारी खुद को गोली
- पार्षद सुशील कालिया ने किया सुसाइड सुसाइड नोट आया सामने