Lockdown / Coronavirus / Coronawarriors / Haryana Corona Warrior Update; Haryana Police Celebrated Birthday Of Elderly Man In Lockdown Due To Coronavirus Outbreak
Punjab Media News: लॉकडाउन में पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रहने के लिए सख्ती दिखाती नजर आ रही है लेकिन पंचकूला में पुलिस ने एक बुजुर्ग को ऐसा सरप्राइज दिया कि उनकी आंखे नम हो गई। दरअसल पुलिसकर्मियों ने अकेले रहने वाले बुजुर्ग के घर के बाहर जाकर उनका जन्मदिन मनाया। यह देखकर उनकी आंखे नम हो गई। इस पूरे वाकये को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। हरियाणा के सीएम ने भी इसे अपने फेसबुक पर शेयर किया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी पंचकूला में एक बुजुर्ग के घर के बाहर पहुंचते हैं। वे पहले उनसे नाम पूछती हैं। बुजुर्ग धीरे-धीरे गेट की तरफ बढ़ते हैं और अपना नाम बताते हैं। वे बोले कि मैं यहां अकेला रहता हूं, सीनियर सिटिजन हूं, लिख लो। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी उन्हें हैप्पी बर्थ-डे विश करने लग जाते हैं।
ये देखकर उनकी आंखे नम हो जाती हैं। वे कहते हैं कि आपको किसने बताया। वे अपने बच्चों को याद करने लग जाते हैं और भावुक हो जाते हैं। तभी पुलिकर्मी उन्हें कहते हैं कि हम भी आपकी फैमिली से हैं। फिर बुजुर्ग को बुलाते हैं और उन्हें बर्थ-डे कैप लगाकर केक कटवाते हैं।
- Horoscope Today 27 June: मेष, मिथुन और तुला राशि वालों को मिल सकती है कोई शुभ सूचना, पढ़ें दैनिक राशिफल
- Amarnath Yatra 2022: मौसम खराब होने पर आधार शिविरों में रोकी जा सकेगी तीन दिन की यात्रा, सेना ने भी तैयार किए हैं 1800 टेंट
- वायु सेना : अग्निपथ योजना के 3000 पदों के लिए तीन दिन में मिले 56960 आवेदन, पांच जुलाई को बंद हो जाएगा पंजीकरण
- IND vs IRE T20 Highlights: दीपक हुड्डा के दम पर भारत ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ली
- तस्करी का नापाक तरीका: अब ईंटों में नशा भरकर भेज रहा पाकिस्तान, भारतीय सीमा में फेंकते हैं तस्कर, सुरक्षा एजेंसियां चौकस