जाखल(गौरव इंदौरा):जाखल खंड के गांव रत्ता थेह में किसान आंदोलन के जीतने की खुशी में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों का गांव में पुष्पमालाओ व मिठाई से मुंह मीठा करवाकर सम्मान किया गया। किसान आंदोलन लंबे समय से जुड़े गांव रत्ता थेह के किसान चमकोर सिंह ने बताया कि 380 दिन के संघर्ष के बाद किसान आंदोलन की जीत हुई तथा सरकार को सभी मांगे मान कर झुकना पड़ा। इसी को लेकर हर समय किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मनदीप नथवान व अन्य संघर्षशील साथीयों का जीत की ख़ुशी में गांव रत्ता थेह में भव्य स्वागत। क्योंकि गांव के हर बच्चे बूढ़े महिलाओ व समिति की भागदौड़ एक साल से संभाल रहे है। जिसको लेकर गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत व मुँह मीठा कर जीत का जश्न मनाया गया है। इस मौके पर बक्सीश, बूटा मनी, निर्मल, रोहि,जस्सी, बलकार, सर्दुल, बबली, गुरदीप, बिंदा, जगतार, काला खालसा, जग्गी, जोरा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: गौरव इंदौरा। (संवाददाता जाखल )