गुजरात | गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, मुझे भी मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरे साथी और गुजरात की जनता करेगी।
आपको बीते दिनों में कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद हार्दिक पटेल दूसरे बड़े नेता हैं, जिन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा गया है। अब हार्दिक पटेल की बीजेपी में जाने की अटकलें भी तेज हो गई है।
गौर हो कि कुछ दिनों से हार्दिक पटेल कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे और कई बार में अपनी नाराजगी खुलकर जता भी चुके थे। हार्दिक पटेल ने कहा था कि उनकी नाराजगी राहुल गांधी प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी से नहीं बल्कि राज्य की लीडरशिप से है।