punjab media news : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के नेतृत्व में 51वीं जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. थोड़ी देर में इसके लेकर वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
वहीं, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती जी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित 51वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में सम्मिलित हुआ. इस बैठक में जीएसटी दरों की समीक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण सुधार हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
जीएसटी काउंसिल से इस दौरान वर्चुअल डिजिटल एसेट ट्रांजैक्शन, पेमेंट और ऑनलाइन गेमिंग में जीत को उनके फुल फेस वैल्यू के आधार पर 28 फीसदी टैक्स ब्रैकेट के तहत शामिल करने पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है.