नई दिल्ली (PMN): देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सीटी और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा वैक्सीन की खुराक तैयार करने वाली भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने करीब 4 करोड़ खुराक बना ली है। हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया गया कि वैक्सीन की इन खुराकों का इस्तेमाल कहां होगा। इस सवाल पर भी कोई जानकारी नहीं दी गई कि इसका इस्तेमाल सिर्फ भारत के लिए होगा या फिर इसकी दुनिया भर में आपूर्ति की जाएगी।
जानकारी के अनुसार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन कोविशील्ड के साथ-साथ ICMR और सीरम इंस्टीच्यूट अमेरिकी फार्मा कंपनी नोवाबैक्स की वैक्सीन कोवोवैक्स का भी क्लिनिकल ट्रायल साथ मिलकर कर रहे हैं। कोवोवैक्स को नोवावैक्स ने विकसित किया है और सीरम इंस्टीच्यूट इसे आगे बढ़ाने का काम कर रहा है।
सीरम इंस्टीट्यूट ने DCGI से वैक्सीन को स्टॉक करने की मंजूरी मिलने के बाद कोरोना वायरस वैक्सीन के 4 करोड़ डोज का उत्पादन कर लिया है। इस दोनों वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की फंडिंग ICMR कर रही है, जबकि सीरम इंस्टीच्यूट दूसरे खर्च उठा रही है।