वाशिंगटन(PMN) : विश्व में फैली कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुए और सबसे अधिक नागिरकों की जान गंवाने वाले अमेरिका के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी मिली है कि देश में 11 या 12 दिसंबर से कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो सकता है।
शुक्रवार को अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी साझेदार बायोएनटेक ने अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति लेने के लिये अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) में आवेदन किया है। एफडीए की टीके से संबंधित परामर्श समिति की 10 दिसंबर को बैठक होनी है। इसमें इस पर निर्णय हो सकता है।