नासिक (ब्यूरो)- यहां के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल में घटना से थोड़ी देर पहले ऑक्सीजन के टैंक से गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई थी और उसे नियंत्रित करने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई कुछ देर के लिए रोकी गई थी। नासिक के जिलाधिकारी ने 22 मरीजों की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि ऑक्सीजन के टैंकर के लीक होने के बाद ये हादसा हुआ जिसमें मरीजों की मौत हो गई है। इस घटना की जांच की जा रही है।
नासिक के डिविजनल कमिश्नर राधाकृष्ण गामे ने कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना सुबह 10 बजे हुई, जब ऑक्सीजन टैंक में खराबी आ गई। अस्पताल प्रशासन ने कुछ मरीजों को शिफ्ट किया, फिर भी ऑक्सीजन प्रेशर कम होने की वजह से 22 मरीजों की मौत हो गई। घटना के बाद मरीजों के रिश्तेदार वार्ड में घुस गए और हंगामा करने लगे। इससे स्थिति को बहाल करने में समय लगा।”