Distribution of offerings prasad in the temple was costly, prosecuting 107 including seven nominated
Punjab Media News: फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के श्योमई स्थित माता के मंदिर में बुधवार को नेजा चढ़ाने के साथ प्रसाद बांटना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में सात नामजद एवं 100 अज्ञात ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया है। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस की टीमें शहर से लेकर गांव तक सक्रिय हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का प्रत्येक को ही पालन करना होगा। उल्लंघन करने वालों पर थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Police Filed FIR Against 107 Villagers For Violation Of Lockdown In Firozabad
बुधवार को थाना खैरगढ़ के श्योमई निवासी जीतू पुत्र श्याम सिंह के द्वारा गांव में स्थित माता के मंदिर पर नेजा चढ़ाने के साथ प्रसाद का वितरण किया था। इस कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक लोग एकत्रित हो गए थे। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं किया गया।
प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ अनूप कुमार भारती ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने नेजा चढ़ाने वाले जीतू पुत्र श्याम सिंह सहित सात नामजद एवं 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएचओ अनूप कुमार भारती ने कहा कि किसी को नियमों का उल्लंघन किए जाने की छूट नहीं दी जाएगी।