Shiv Sena firing on Punjab’s national campaigner Mahant Kashmir Giri, saved life by entering home
खन्ना में सोमवार तड़के बाइक सवार बदमाशों ने शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरि पर गोलियां चला दी। इस हमले में महंत बाल-बाल बच गए। उन्होंने भागकर घर में घुसते हुए अपनी जान बचाई। शिकायत के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बहरहाल, पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज हासिल बदमाशों की पहचान में जुटी है। इनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे ने कपड़े से मुंह ढक रखा था।
घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे उस वक्त की है, जब शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरि मंदिर में ज्योत जलाने के लिए घी लेने जा रहे थे। बाइक पर घूम रहे दो युवकों को देखकर उन्हें शक हुआ तो वह खटीकां वाले चौक पर मंदिर की बगल में ही स्थित घर की तरफ बढ़ लिए। इसी दौरान बाइक पर सवार युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। संयोग से महंत कश्मीर गिरि बाल-बाल बच गए।
महंत घर में घुस गए और इसी बीच बदमाश फरार हो गए। इसके बाद महंत ने पुलिस को सूचना दी। फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। एसएसपी हरप्रीत सिंह और अन्य उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जांच में पाया कि यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फुटेज में बाइक पर सवार दो युवक गोलियां चलाते दिख रहे हैं। एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे न कपड़े से अपना मुंह ढक रखा था। डीएसपी राजन परमिंदर सिंह का कहना है कि फिलहाल बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।