जयपुर (ब्यूरो)– राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक में आग लगने से उसमें खेल रहे चार बच्चों की जलकर मौत हो गई। थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि चौमा गांव में एक खड़े ट्रक के भीतर चार बच्चे खेल रहे थे। ट्रक में संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी जिसमें चारों बच्चे बुरी तरह झुलस गये थे। तीन बच्चों की मौत रात उपचार के दौरान हो गई थी जबकि एक ने रविवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान अमान (8), शाहरूख (8), अज्जी (5), फैजान (6) के में की गई है। परिजनों के आग्रह पर चारों के शव बिना पोस्टमार्ट