जोधपुर | राजस्थान के जोधपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चूरू जिले के ये लोग जोधपुर जिले में बाड़मेर रोड पर स्थित अपनी कुलदेवी नागाणा राय माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे कि गुरुवार देर रात बिलाड़ा थाना क्षेत्र में झुड़ली फांटा के पास उनकी बोलेरो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।