कांग्रेस में बगावत की आशंका: कमलनाथ कैबिनेट के 7 मंत्रियों समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंचे, सभी के फोन बंद

Roshan Bilung

Fear of rebellion in Congress: 17 MLAs, including 7 ministers of Kamal Nath cabinet, reached Bangalore, all phones switched off

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे में सोमवार को बड़ी उथल-पुथल सामने आई। कांग्रेस में बड़ी बगावत की आशंका जाहिर की जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट के 6 मंत्रियों समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंचने की खबरें हैं। मंत्रियों के फोन बंद हैं। ये सभी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के हैं। दिल्ली गए मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल वापस लौट रहे हैं।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया, तुलसी सिलावट, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभुराम चौधरी और उमंग सिंघार बेंगलुरु गए हैं। 

4 दिन पहले सिसोदिया ने दी थी चेतावनी

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने चार दिन पहले कहा था कि सिंधियाजी का अनादर किया गया तो सरकार संकट में पड़ जाएगी। सूत्रों ने भास्कर को बताया कि सभी मंत्रियों और विधायकों को बेंगलुरू के बाहरी इलाके में एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है। वहां पर कड़ा पहरा लगाया गया है। यहां पर 2 आईपीएस 400 पुलिसकर्मी तैनात हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र की शुरुआत में कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  कोरोना वायरस पर एक्शन में मोदी, सभी राज्यों के CM और स्वास्थ्य मंत्रियों से करेंगे बात
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment