Punjab media news : फेसबुक पर फेक आईडी Facebook Fake Id बनाकर डा. बीआर अंबेडकर Dr. BR Ambedkar तथा वाल्मीकि भाईचारे की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में जालंधर के वाल्मीकि भाईचारे में भारी रोष है।
मामले को लेकर शुक्रवार को वाल्मीकिन टाइगर फोर्स ऑल इंडिया के बैनर तले वाल्मीकि संगठनों द्वारा पुलिस कमिश्नर को मांगपत्र दिया गया।
गलत शब्दावली का किया प्रयोग
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अजय खोसला व महासचिव विक्की चीता ने कहा कि उक्त फेसबुक आईडी पर डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर गलत शब्दावली लिखी गई है।
एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसके अलावा वाल्मीकि भाईचारे पर भी अपतिजनक टिप्पणी कर उनकी भावनाएं आहत की गई हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से उक्त फेक आईडी बनाने वाले के खिलाफ एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने तथा उसे गिरफ्तार करने की मांग रखी।
कार्रवाई न होने पर संघर्ष को विवश
इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अज्ञात आरोपित के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो वह संघर्ष को विवश होंगे। इस अवसर पर उनके साथ राजीव गोरा, विनय कुमार, लखबीर सिंह, दीपा, भूपेंद्र वर्मा, संजीव कुमार, दीपक, जोनी, शिवा व बिंदर सहित सदस्य मौजूद थे।