भरूच। गुजरात के भरूच जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से छह श्रमिकों की मौत हो गई। विस्फोट इतना भयानक था कि कई किलोमीटर दूर तक धमाके की गूंज सुनाई दी। यह हादसा अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिट में तड़के करीब तीन बजे हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात 3 बजे आर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर में विस्फोट हो गया, जिससे फैक्ट्री में आग लग गई। इस विस्फोट से रिएक्टर के पास काम करने वाले छह श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस वक्त आग लगी, उस वक्त ओम ऑर्गेनिक कंपनी में डिस्टलेशन प्रोसेस चल रही थी। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे।
हादसे के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल एवं पुलिस विभाग बचाव कार्यो में जुट गए थे।