नई दिल्ली (ब्यूरो)- पश्चिम बंगाल का चुनाव परिणाम तो 2 मई को आना है लेकिन उससे पहले दावों से भरे एग्जिट पोल हमारे सामने आ गए हैं। कुछ दावों में कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी के पास सत्ता बरकरार रहने के आसार हैं, जबकि तमिलनाडु में एमके स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।
टाइम्स नाउ / एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के सर्वे में इसका नतीजा सामने आया है। दिल्ली स्थित टाइम्स नाउ/एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक पुदुचेरी में एनडीए की जीत हो रही है। असम में एनडीए को कांटे की टक्कर का सामना करना पड़ रहा है, जबकि तमिलनाडु में उसको हार का सामना करना पड़ रहा है।
एग्जिट पोल में कहा गया है कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी के पश्चिम बंगाल में अपनी सत्ता बनाए रखने की संभावना है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के लगातार तीसरी बार भाजपा के सामने एक कड़ी चुनौती के बीच सत्ता बरकरार रखने की संभावना है।
तीन एजेंसियों के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि बीजेपी ममता बनर्जी की टीएमसी को अपदस्थ करके प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है। रिपब्लिक-सीएनएक्स, जन की बात और इंडिया टीवी-पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। इनमें इंडिया टीवी के सर्वे ने चौंकाने वाला आंकड़ा देते हुए दावा किया है कि ममता की पार्टी सिर्फ 64 से 88 सीटों पर सिमट जाएगी जबकि बीजेपी को 173 -192 सीटें मिलेंगी, जो बंगाल में स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा है।
सर्वेक्षण से पता चलता है कि लेफ्ट, जिसने तीन दशक से अधिक समय तक बंगाल पर शासन किया था, वो कांग्रेस के साथ गठबंधन के बावजूद कमजोर स्थिति में है। इसके अलावा, सर्वेक्षण से पता चलता है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और प्रभावशाली धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी की नई पार्टी, भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चे में शामिल मुस्लिम मोर्चे की एंट्री तृणमूल कांग्रेस के लिए कोई परेशानी नहीं बन पाई।