अहमदाबाद (ब्यूरो): द्वारका के एक परिवार में पिता की कोरोना से मौत के बाद पूरे परिवार ने आत्महत्या (Family suicide) कर ली। जयेश जैन नाश्ते की दुकान चलाते थे। कोरोना (corona virus infection) की चपेट में आने के बाद गुरुवार रात उनका निधन हो गया। शुक्रवार सुबह जयेश का अंतिम संस्कार करने के बाद उनकी पत्नी साधना बेन और दो बेटे कमलेश और दुर्गेश जैन ने भी सुसाइड कर लिया। बताया गया कि तीनों ने जहर खाकर सुसाइड किया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब दूधवाला घर आया और उसके घर का दरवाजा खुला पाया। जमीन पर ही परिवार के तीनों सदस्यों के शव पड़े थे।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12545 नए मामले सामने आए, 13021 डिस्चार्ज हुए और 123 लोगों की मौतें हुईं हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 1,47,525 हैं। कुल मामले 6,45,972 हैं। कोरोना से अभ तक 8,035 की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 4,90,412 डिस्चार्ज हुए हैं। इससे पहले बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 12955 नए मामले सामने आए। 12995 लोग डिस्चार्ज हुए और 133 लोगों की मौत हुई। कुल मामले 6,33,427 हैं। कुल 4,77,391 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 1,48,124 हैं। कुल 7,912 मौतें हुईं है। कुल टीकाकरण 1,28,43,483 हुआ है। अहमदाबाद कॉरपोरेशन क्षेत्र में 4174, सूरत कॉरपोरेशन में 1168, वडोदरा कॉरपोरेशन में 722, जामनगर कॉरपोरेशन में 398, राजकोट कॉरपोरेशन में 391, भावनगर कॉरपोरेशन में 307 तथा जूनागढ़ कॉरपोरेशन में 189 केस दर्ज किए गए।