त्रिपुरा (ब्यूरो)- पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शादी हॉल पर छापेमारी कर रहे हैं, जहां कोरोना के नियमों की अनदेखी की जा रही है। इस वीडियो में जिलाधिकारी शैलेश यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और हॉल में मौजूद पुलिसकर्मियों को डांट लगा रहे हैं।
वीडियो में जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वो दुल्हा और दुल्हन के समेत पूरी भीड़ को हॉल से बाहर निकाले और सभी लोगों को गिरफ्तार करने की भी बात कही। डीएम शैलेश यादव ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ नाइट कर्फ्यू और महामारी आपदा कानून के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।
वहीं सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि माना कि नियमों का उल्लंघन हुआ हो लेकिन ये कौन सा तरीका है नियमों का पालन कराने का। किसी को भी इस तरह से सरेआम बेइज्जत कर देंगे क्या आप? कम से कम जिसकी शादी हो रही है उनको तो बख्श देते आप। आप दूल्हे की गर्दन में हाथ लगा कर बाहर कर रहे हैं। दुल्हन को भी स्टेज से उतार दिया। शादी में यदि सीमित लोगों को अनुमति है तो क्या उस सीमित संख्या में दुल्हा- दुल्हन नहीं आते हैं क्या? अरे डीएम साहब कम से कम मैरिज हॉल में शामिल उन छोटे-छोटे बच्चों के बारे में तो सोचा होता। डरे हुए बच्चे आपकी भभकी से अपनी मां का हाथ पकड़े दुबके सिमटे से हॉल के बाहर जा रहे थे। उन बच्चों का क्या कसूर था।