मुंबई (PMN): कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh Drugs Case) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के लिए राहतभरी खबर है। दोनों को जमानत मिल गई है। इन दोनों के घर और प्रोडेक्शन हाउस में गांजा मिला था और फिर एनसीबी ने दोनों से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। कॉमेडियन भारती सिंह से करीब 6 घंटे की पूछताछ हुई और उनकी गिरफ्तारी के बाद पति हर्ष से पूछताछ हुई। फिर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक दोनों ने गांजा पीने की बात स्वीकार की। दो ड्रग पेडलर्स के साथ भारती सिंह और उनके पति हर्ष की कोर्ट में पेशी हुई।