शिमला(PMN): शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में जनता के साथ-साथ डॉक्टरों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां की कैंटीन में खाने की क्वॉलिटी इतनी खराब है कि आज कैंटीन के समोसे में साबुन की टिकिया पाई गई। इससे कुछ दिन पहले इस कैंटीन के खाने में तिलचट्टा भी पाया गया था।
खबर के मुताबिक आइजीएमसी की कैंटीन में डॉक्टरों का एक ग्रुप समोसे खाने गया। वहां उन्हें समोसे में साबुन का टेस्ट मिला। जिसके बाद डॉक्टरों ने समोसे को खोल कर देखा तो उसमें साबुन की आधी टिक्की निकली। जिसके बाद डॉक्टरों ने इसकी शिकायत आईजीएमसी के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (MS) से की है। वहीँ इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार इस तरह की गड़बड़ियां पाई गई हैं।