नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल) (ब्यूरो)- सीएम ममता बैनर्जी के घायल होने के बाद सियासत गरमा गई है। इसी सियासत के बीच चुनाव आयोग ने कहा कि ममता बनर्जी पर हमला वास्तव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इसकी सही तरीके से जांच की जरूरत है। टीएमसी के पत्र का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि जब तक ममता बनर्जी पर हुए हमले की रिपोर्ट आयोग को नहीं मिल जाती, तब तक इस मामले को डीजेपी वीरेंद्र को हटाने से जोड़कर देखना और कोई अनुभवजन्य निष्कर्ष निकालना संभव नहीं होगा। आयोग ने कहा कि डीजपी वीरेंद्र की तरह एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को भी विशेष पर्यवेक्षकों से विचार-विमर्श के बाद हटा दिया गया था। जब चुनावों की घोषणा हो चुकी है, तो राज्य सरकार से परामर्श करना कानूनी रूप से आवश्यक या अनिवार्य नहीं है क्योंकि ये सामान्य रूप से अस्थायी उपाय हैं।
ममता की 16.72 लाख की पूंजी
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि उनके पास कुल 16.72 लाख रुपये की पूंजी है। पूर्ब मेदिनीपुर में नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं बनर्जी ने चुनाव आयोग को जमा किये अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कोई गाड़ी या संपत्ति नहीं है। 66 वर्षीय नेता की कुल चल परिसपंत्ति 16.72 लाख रुपये की है।
9 ग्राम के जेवरात
2016 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने 30.45 लाख रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी। ताजा हलफनामे के अनुसार मुख्यमंत्री के पास 69,255 रुपये नकद हैं वहीं 13.53 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। इनमें 1.51 लाख रुपये उनके चुनाव व्यय खाते में हैं। उन्होंने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) योजना में 18,490 रुपये जमा कर रखे हैं। बनर्जी के पास केवल नौ ग्राम के जेवर हैं जिनकी कीमत 43,837 रुपये है।