नई दिल्ली (मनप्रीत सिंह खालसा) : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने दिल्ली की अरविन्द सरकार की प्रशासनिक क्षमता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के उस बयान का जिक्र किया जिसमें हाई कोर्ट ने कहा है कि ‘‘केजरीवाल दिल्ली वालों के जान से खेल रहे! केजरीवाल को बाद में समझ आता है’’। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना से लड़ने की अरविन्द सरकार की रणनीति पर भी सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की गलत नीतियों के असंवेदनशीलता के कारण ही दिल्ली में कोविड़ अनियंत्रित हो गया है। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के अनुसार उन्होंने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश की, परंतु पिछले 9 महीनों की सभी तैयारियां दिल्ली असफल साबित हो गई है क्योंकि आज दिल्ली में प्रतिदिन 8000 कोविड पाजिटिव मामलें सामने आ रहे है, जिनका पूर्वानुमान प्रतिदिन 15000 कोविड मामले सामने आने का है। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की अरविन्द सरकार दिल्ली की 2 करोड़ जनता की जान जोखिम में डाल रही है क्योंकि दिल्ली सरकार जनता की जगह अपना प्रबंधन मीडिया मैनेजमेंट लगाती है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के ‘विज्ञापन मॉडल’ से कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाना असंभव है।