नई दिल्ली| जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा के बाद सुरक्षा बलों की तैनाती आज भी जारी है। पुलिस ने अलग-अलग लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाने शुरू दिए है। इसी बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ईडी को लेटर लिखा है। इसमें कमिश्नर ने ईडी को कहा है कि जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार के खिलाफ PMLA के तहत एक्शन लें। दरअसल, अंसार को जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया था।
वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल जहांगीरपुरी में अवैध निर्माणों को तोड़ने पर रोक लगा दी है। शुक्रवार सुबह विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना करीब 10 लोगों के साथ जहांगीरपुरी पहुंचे हैं। यहां वह सुकेन के परिवार से मिले। वह जहांगीरपुरी के G block में रहते हैं। सुकेन और परिवार के लोगों पर एफआईआर हुई है।
इसके अलावा सीपीआई का डेलिगेशन आज दोपहर एक बजे जहांगीरपुरी पहुंचेगा। टीएमसी का पांच सदस्यों का दल आज 2 बजे जहांगीरपुरी पहुंचेगा। वहीं जहांगीरपुरी की जामा मस्जिद से आज ऐलान हुआ है कि शुक्रवार यानी आज जुम्मे के दिन नमाज के लिए छोटे बच्चे ना आएं। ये एहतियातन किया गया है ताकि कोई बच्चा गलती से खेल-खेल में पत्थर आदि किसी पर ना फेंक दें। लोगों से शांति से नमाज पढ़ने की अपील हुई है।