IIT Delhi / Corona Good News / Coronavirus Good News/ Corona Testing Kit / First institute to make IIT Delhi testing kit, one fourth cheaper than existing kit
Punjab Media News: अब भारत को चीन या अन्य देशों पर कोविड-19 के टेस्ट के लिए निर्भर नहीं रहना होगा। आईआईटी दिल्ली कोरोना टेस्टिंग किट बनाने वाला देश का पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है। आईआईटी की पीसीआर आधारित टेस्टिंग किट को आईसीएमआर ने मंंजूरी भी दे दी है। हालांकि, इस किट का उत्पादन कितना होगा, इस बारे में जानकारी नहीं है।
यह किट बाजार में मौजूदा किट की अपेक्षा एक चौथाई सस्ती हो सकती है। इससे संक्रमण का पता भी जल्दी लग जाएगा। इस किट को संस्थान की कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेंस (केएसबीएस) की टीम ने तैयार किया है।
Corona Virus QNA: कोरोना वायरस से जुड़े 10 सबसे अधिक पूछे जानें वाले सवाल!
https://punjabmedianews.com/life-style/corona-virus-qna-most-asked-questions-related-to-corona-virus/
IIT Delhi टीम के सदस्यों ने 18-18 घंटे काम किया
टीम के सदस्य प्रो. बिश्वजीत कुंदू और प्रो. विवेकानंद पेरुमल ने बताया कि टीम ने इसे बनाने का काम तभी से शुरू कर दिया था, जब देश में संक्रमण का पहला केस केरल में मिला था। 22 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक टीम के सदस्यों ने 18-18 घंटे काम किया। लाॅकडाउन के कारण किट को टेस्ट के लिए पुणे भेजने में दिक्कत आ रही थी। कूरियर एजेंसी काफी मान-मनौव्वल के बाद इसे पुणे स्थित लैब ले गई। इस बार प्रोटोकॉल को मान्यता मिल गई।
- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग द्वारा ‘साड़ी स्टाइलिंग’ पर इंटर क्लास प्रतियोगिता का आयोजन ।
- पंजाब में पेट्रोल व डीजल हुआ महंगा, जानिए रेट में कितनी हुई बढ़ोतरी
- कांग्रेस ने पटियाला की सांसद परनीत कौर को किया निलंबित
- पंजाब का ECHS घोटाला पहुंचा हाईकोर्ट:अमृतसर पुलिस ने डॉक्टरों को दी थी क्लीन चिट
- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा शिअद-बसपा गठबंधन, मायावती, सुखबीर और हरसिमरत की दिल्ली में हुई बैठक