IIT Delhi / Corona Good News / Coronavirus Good News/ Corona Testing Kit / First institute to make IIT Delhi testing kit, one fourth cheaper than existing kit
Punjab Media News: अब भारत को चीन या अन्य देशों पर कोविड-19 के टेस्ट के लिए निर्भर नहीं रहना होगा। आईआईटी दिल्ली कोरोना टेस्टिंग किट बनाने वाला देश का पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है। आईआईटी की पीसीआर आधारित टेस्टिंग किट को आईसीएमआर ने मंंजूरी भी दे दी है। हालांकि, इस किट का उत्पादन कितना होगा, इस बारे में जानकारी नहीं है।
यह किट बाजार में मौजूदा किट की अपेक्षा एक चौथाई सस्ती हो सकती है। इससे संक्रमण का पता भी जल्दी लग जाएगा। इस किट को संस्थान की कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेंस (केएसबीएस) की टीम ने तैयार किया है।
Corona Virus QNA: कोरोना वायरस से जुड़े 10 सबसे अधिक पूछे जानें वाले सवाल!
https://punjabmedianews.com/life-style/corona-virus-qna-most-asked-questions-related-to-corona-virus/
IIT Delhi टीम के सदस्यों ने 18-18 घंटे काम किया
टीम के सदस्य प्रो. बिश्वजीत कुंदू और प्रो. विवेकानंद पेरुमल ने बताया कि टीम ने इसे बनाने का काम तभी से शुरू कर दिया था, जब देश में संक्रमण का पहला केस केरल में मिला था। 22 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक टीम के सदस्यों ने 18-18 घंटे काम किया। लाॅकडाउन के कारण किट को टेस्ट के लिए पुणे भेजने में दिक्कत आ रही थी। कूरियर एजेंसी काफी मान-मनौव्वल के बाद इसे पुणे स्थित लैब ले गई। इस बार प्रोटोकॉल को मान्यता मिल गई।
- जालंधर : अर्बन स्टेट Sparkle मसाज सेंटर पर पुलिस की रेड, दो लड़के और दो लड़कियों गिरफ्तार,
- CBSE Syllabus : सीबीएसई ने इस्लाम का उदय और मुगल साम्राज्य को किताब से हटाया, फैज की शायरी भी ‘उड़ाई’
- Horoscope Today 24 June: मिथुन, कर्क और सिंह राशि वालों के लिए दिन रहेगा सौभाग्यशाली, कन्या और कुंभ राशि वाले रहें सतर्क
- JEE Main 2022: आज बीई-बीटेक का होगा पेपर, आधार कार्ड नहीं है तो ले जाएं यह दस्तावेज, वरना पछताएंगे
- EV : यात्रियों की सुरक्षा के लिए BIS ने जारी किए ई-वाहनाें की बैटरी के जरूरी मानक