नई दिल्ली (मनप्रीत सिंह खालसा): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव जागो पार्टी से लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए आवेदन प्रक्रिया पार्टी की तरफ से शुरू की गई हैं। जिसके लिए जागो पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग सभी 46 वार्डों के लिए 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2020 तक प्रदेश कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जागो के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बताया कि दिल्ली निवासी 25 वर्ष से अधिक उम्र की सिख महिला या पुरुष पार्टी का कार्यकर्ता, नेता, पदाधिकारी या समर्थक पार्टी टिकट के लिए आवेदन कर सकता हैं। जिसके लिए प्रार्थी को एक फार्म भरना जरूरी होगा। जिसमें अपने तथा अपने परिवार के बारे जानकारी देने के साथ कारोबार तथा सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे बताना होगा। साथ ही गुरमुखी भाषा व सिख धर्म के बारे ज्ञान के साथ अमृतधारी हैं या नहीं, इस बारे बताना जरूरी होगा।