Corona Cases / Shopkeeper Corona Positive / Ration Store Corona Positive / Corona Cases: Shopkeeper turns Corona positive 35 people infected in one street, entire area sealed / Tughlakabad Corona Cases / Tughlakabad Coronavirus Positive
Punjab Media News: जहांगीरपुरी के बाद अब दिल्ली के तुगलकाबाद की एक गली में 35 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। यह स्थान दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है।
शनिवार को आईएलबीएस अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। साथ ही यहां रविवार को रैपिड जांच भी की गई। बताया जा रहा है कि तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 26 में करीब 93 लोगों के टेस्ट कराए गए थे।
Corona Cases: दुकानदार निकला कोरोना पॉजिटिव
दुकानदार निकला कोरोना पॉजिटिव जिसके चलते आगे कोरोना फ़ैल गया और इनमें 35 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले इसी गली में तीन लोग संक्रमित पाए गए थे। यहां सबसे छोटा मरीज पांच साल का लड़का है। यहां मिलने वाले मरीजों में 61 वर्ष तक की आयु के लोग शामिल हैं। वहीं, जिन लोगों की जांच नहीं हो पाई थी रविवार को उनकी रैपिड जांच की गई है।
गली के बाहर फिलहाल कोई केस नहीं मिला है। इससे पहले जहांगीपुरी इलाके में एक घर और उसके आसपास के पड़ोसियों को मिलाकर 31 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। यह लोग कोरोना संक्रमित एक महिला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।
- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिस अफसर ने गोली मारी:हालत गंभीर
- पंजाब में राम रहीम के सत्संग पर बवाल:सलाबतपुरा डेरे में जा रही बसों को सिख संगठनों ने रोका
- पंजाब में किसान फिर ट्रैक पर:मांगें पूरी न होने पर 12 जिलों में 15 जगहों पर प्रदर्शन
- महिला कांस्टेबल की हत्या कर, कॉन्स्टेबल ने मारी खुद को गोली
- पार्षद सुशील कालिया ने किया सुसाइड सुसाइड नोट आया सामने