Corona Cases India, Vegetable seller found Corona positive
Punjab Media News महरौली के वार्ड नंबर तीन में बृहस्पतिवार को एक सब्जी विक्रेता को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बाद में जांच में उसके परिवार के छह और सदस्यों में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। उन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
वहीं, सब्जी विक्रेता के संपर्क में आने वाले लोगों को तेरापंथ भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। दक्षिणी दिल्ली के जिलाधिकारी बीएम मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जब से उसमें संक्रमण के लक्षण दिखे थे, उसने सब्जी बेचना बंद कर दिया था।
Corona Cases: दुकानदार निकला कोरोना पॉजिटिव, एक गली में 35 लोग संक्रमित, पूरा इलाका सील
https://punjabmedianews.com/india/delhi/corona-cases-shopkeeper-positive/
डीएम ने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास के विक्रेताओं से सामान लेने से पहले यह भी जरूर देख लें कि उसमें कहीं ऐसे कोई लक्षण तो नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी अपील की है कि इस दौरान किसी भी वेंडर से बदसुलूकी न करें। यदि किसी वेंडर में ऐसे कोई लक्षण दिखे तो उसके बारे में जिले कि हेल्पलाइन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित करें ताकि उसकी सही समय पर जांच की जा सके।
इधर, कोरोना की वजह से काम बंद पड़ा है। बहुत से लोगों के पास खाने को रोटी नहीं है, दिल्ली सरकार सिर्फ चावल ही लोगों को बांट रही है वह भी लोगों को पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए रोजाना दो हजार रोटियां और सब्जी बनवाकर हर एक जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही है।
यह बातें बाबरपुर की निगम पार्षद कुसुम तोमर ने जागरण से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि वह खुद अपने घर में रोजाना दो हजार लोगों का खाना बनवा रही हैं और खुद इलाके में जाकर जरूरतमंद को अपने हाथों से खाना दे रही हैं। उन्होंने कहा कि यही वक्त है जब आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए। इसके साथ ही घर में ही मास्क भी बना रही हैं और तैयार करके लोगों जरूरतमंद लोगों को बांट रही हैं।
- Political : 2024 चुनाव से पहले 8वें वेतन आयोग का तोहफा?
- Chandigarh court : एक और मामले में खालिस्तानी आतंकी Jagtar Hawara बरी
- National : बेंगलुरु के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
- National : पॉलिटिक्स में एंट्री करेंगे धोनी? BJP नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीरें वायरल
- Delhi के CM Kejriwal आज शाम सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान में शामिल खनिकों से करेंगे मुलाकात