नई दिल्ली (मनप्रीत सिंह खालसा): शिरोमणि अकाली दल में नौजवानों के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में वार्ड 40 आश्रम, भोगल से बड़ी गिनती में नौजवानों ने अकाली दल में शामिल हो कर पार्टी की सदस्यता हासिल की। सिरसा व कालका ने शामिल होने वाले सभी का स्वागत किया।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह चंडोक के अथक प्रयासों से आश्रम भोगल से बड़ी गिनती में नौजवानों ने पहुंच कर शिरोमणि अकाली में शामिल होने का ऐलान किया। स. जसमीर सिंह सन्नी मासी को वार्ड 40 सर्कल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, व अन्य नेताओं ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नौजवानों को पार्टी का पटका देकर स्वागत किया।
स. हरमीत सिंह कालका ने बताया कि पूरी दिल्ली से भारी समर्थन मिल रहा है और रोज़ाना संगत आ कर पार्टी का हिस्सा बन रही हैं जिससे पार्टी को अधिक बल मिल रहा है यह इसलिए है क्योंकि संगत विरोधी पक्ष की सच्चाई से अच्छी तरह परिचित है और उन्हें पता है कि शिरोमणि अकाली दल ने हमेशा संगत की सेवा पूरी तनदेही से की है।
स. सिरसा ने कहा कि नौजवान पार्टी की रीढ़ होते हैं और किसी भी पार्टी की जीत हार में नौजवानों का बड़ा हाथ होता है। हमें खुशी है कि दिल्ली के नौजवानों का रूझान अकाली दल की तरफ लगातार बढ़ रहा है। स. सिरसा द्वारा संगत को दिल्ली कमेटी में की गई उपलब्धियों के बारे में बताने के साथ-साथ पिछली कमेटी की नाकामियों और गुरुघर की गई लूट के बारे में बताया गया और कहा गया कि जब ऐसे लोग संगत के पास वोट मांगने आयें तो संगत उनसे गुरु की गोलक का हिसाब जरूर मांगे।
इस मौके पर दिल्ली कमेटी सदस्य जतिंद्रपाल सिंह, सुखविंदर सिंह बब्बर, गुरप्रीत सिंह जस्सा, बिबेक सिंह माटा, सरबजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह भंडारी, इंद्रपाल सिंह वीरजी, तरम सिंह, राजा सिंह भी मौजूद रहे।