नई दिल्ली(PMN)- दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात लगभग 11.45 मिनट पर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। इससे लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई। भूकंप के झटके दिल्ली से लेकर नोएडा गाजियाबाद, गुरुग्राम तक महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology, NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र राजस्थान के अलवर जिले में था जिसके झटके दिल्ली एनसीआर के इलाकों तक महसूस किए गए। देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहले ही आशंका जता चुके हैं कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है।
भूकंप की निगरानी करने वाली देश की सर्वोच्च संस्था द नेशनल सेंटर ऑफ सीसमोलॉजी (The National Center of Seismology) ने बताया कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उधर, राजस्थान के सीकर जिले में कुछ देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूंकप की तीव्रता 3.0 रेक्टयर मापी गई है। इस संबंध में भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) के राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र (NCS) ने भी पुष्टि कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार इस भूंकप का लेटिट्यूट नार्थ साइड में 27.40 और लॉगिट्यूट ईस्ट दिशा में 75.43 मापा गया है।