नई दिल्ली 17 नवंबर (मनप्रीत सिंह खालसा): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही जागो पार्टी ने चुनाव आचार संहिता लागू करने की माँग की हैं। दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के द्वारा आज मतदाता सूची को बनाने की समीक्षा करने को लेकर बुलाई गई मीटिंग में जागो के मुख्य महासचिव परमिंदर पाल सिंह ने यह माँग उठाई। परमिंदर ने कहा कि दिल्ली कमेटी, गुरुद्वारा बंगला साहिब तथा गुरदवारा शीशगंज साहिब के आधिकारिक फेसबुक पेजों पर शिरोमणी अकाली दल के चुनाव चिन्ह के साथ वीडियो तथा अन्य प्रचार सामग्री पोस्ट की जा रही हैं।
जबकि कमेटी एक्ट के अनुसार कमेटी संसाधनों का सियासी इस्तेमाल वर्जित हैं। इसलिए तुरंत आचार संहिता विभाग को लागू करनी चाहिए। कमेटी के फेसबुक पेजों का पहली बार इस तरह से दुरुपयोग हो रहा हैं। कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के पेज की सारी सियासी पोस्ट ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबानों के पेजों पर शेयर की जा रहीं हैं। आज की मीटिंग में आए अकाली दल के प्रतिनिधि कमेटी की कार में कमेटी के ड्राइवर के साथ आए थे। यह गुरु की गोलक का सीधा सियासी इस्तेमाल हैं।
परमिंदर ने कहा कि आज हुई मीटिंग में हमने वोट बनाने में आ रही सारी असुविधाओं के बारे मंत्री साहिब को बताया है। खासकर आनलाइन वोट बनाने में गैर जरूरी काॅलमों को हटाने का सुझाव दिया है। साथ ही डायरेक्टर द्वारा कम वोटों के बनाने का हवाला देने पर भी अपनी राय रखी है।
परमिंदर ने बताया कि मतदान के लिए ईवीएम मशीनों के इस्तेमाल पर भी जागो पार्टी ने सरकार से स्पष्टीकरण माँगा हैं। क्योंकि एक तरफ दिल्ली सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर ईवीएम के सही होने पर सवाल खड़े कर चुकी हैं। इनके विधायक सौरभ भारद्वाज ईवीएम को हैक करने का डेमो दे चुके है। फिर किस आधार पर सरकार यह सत्यापित करेगी कि गुरुद्वारा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली मशीन त्रुटि रहित तथा हैक नहीं होंगी ? हम ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ नहीं हैं, पर स्थिति को स्पष्ट करना सरकार की जिम्मेदारी हैं।
परमिंदर ने बताया कि सारी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद गौतम ने वोट बनाने का काम 21 दिन के लिए बढ़ाने तथा 100 फीसदी घरों तक जाकर वोट चैक करने की बात स्वीकार कर ली है। साथ ही चुनाव मतपत्र से करवाने का फैसला लिया हैं। जबकि इससे पहले केवल बिना फोटो वाली 40 फीसदी घरों तक ही गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के अधिकारी फोटो लेने के लिए जा रहें थे। इसके साथ ही अब थोक में मतदाता फार्म भी अधिकारी स्वीकार करेगे, जोकि पहले 15 से अधिक फार्म स्वीकार नहीं कर रहें थे। परमिंदर ने बताया कि निदेशालय के अनुसार वोट बनाने के लिए अभी तक केवल 216 वोट आनलाइन तथा 8500 वोट आफलाइन आए हैं।
मनजिंदर सिरसा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद इस्तीफा देने की मांग