पानीपत(PMN): सोनीपत में गांव खुबडू में नहर से भाजपा नेता हरीश शर्मा का शव मिलने की सूचना के साथ ही बडी संख्या में समर्थकों का उनके घर पर जमावडा शुरू होने लगा था। वहीं शाम चार बजे बडी संख्या में हरीश के समर्थक जीटी रोड की दिल्ली व चंडीगढ वाली लेन पर खड़े हो गए। इधर शाम 4.40 बजे हरीश का शव लेकर एंबुलेस जैसे ही तहसील कैंप के मोड पर पहुंची तो समर्थकों ने एंबुलेंस को सडक पर ही रोक लिया और हरीश के परिजन रोते बिलखते जीटी रोड पर पहुंचे और हरीश का शव लेकर जीटी रोड पर रख कर बैठ गए। वहीं परिजनों की ओर से हरीश की बेटी नगर निगम की पार्षद अजंलि शर्मा ने पानीपत प्रशासन ने अपने पिता हरीश शर्मा की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी, चौकी प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह व एएसआई महाबीर समेत कई लोगों पर केस दर्ज करने की मांग की। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता कथित रूप से मध्यस्था कर रही थी। वहीं हरीश प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी की ओर से रोहतक जिला के एसपी राहुल शर्मा ने डीएसपी गोरखपाल राणा को एक एफ आईआर देकर अंजलि के पास भेजा। इस एफ आईआर में एसआई बलजीत व एएसआई महाबीर के नाम दर्ज थे। वहीं अंजलि एसपी समेत कई और लोगों पर एफ आईआर दर्ज करने की मांग पर अड गई। हरीश के समर्थकों ने तहसील कैंप मोड से करीब पांच सौ मीटर टोल प्लाजा की ओर चल कर रेलिंग पार करते हुए एलिवेटेड हाईवे पर भी यातायात जाम कर दिया। वहीं दूसरी ओर पानीपत पुलिस ने एलिवेटेड हाईवे पर यातायात जाम होने की जानकारी करनाल व सोनीपत पुलिस को देकर सहयोग मांगा। पानीपत में गांव नांगल खेडी से पहले और टोल प्लाजा से पहले जीटी रोड पर आवागमन कर रहे छोटे वाहनों को पानीपत रिफ ाइनरी बाईपास से बरसत रोड, छाजपुर, चौटाला रोड बाईपास से डाइवर्ट किया। पानीपत शहर में जीटी रोड के ट्रैफिक को जाटल रोड, गोहाना रोड, असंध रोड से भी यातायात सुचारू किया गया लेकिन एक दूसरे से आगे निकलने की होड व अंधेरा होने के चलते इन मार्गों पर भी यातायात जाम जैसे हालत बन गए। वहीं एलिवेटेड हाईवे पर यातायात जाम होने के चलते जीटी रोड पर दूर तक वाहनों की कतारें लग गई। जबकि रात के समय किसी भी हालात से निपटने के लिए पुलिस बल की लगातार संख्या बढाई जा रही थी। दूसरी ओर पूरा शहर जाम के आगोश में समाने के चलते नगर वासियों में दहशत का माहौल बना गया था। पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिजनों को मनाने के लिए रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा को बुलाया गया। वहीं अरविंद शर्मा करनाल-पानीपत लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके है और उनकी हरीश के परिवार के साथ काफ ी घनिष्ठता है।