Punjab media news :शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में जाने-माने राजनेता और पूर्व नौकरशाह सरदार दरबारा सिंह गुरु आज फिर से पार्टी में शामिल हो गए। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष यहां मुल्लांपुर के पास सरदार दरबारा सिंह गुरु के निवास पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब चौथी शताब्दी मेमोरियल ट्रस्ट के पूर्व सदस्य सचिव को पार्टी में फिर से शामिल किया।
पंजाब को बचाने का आह्वान करते हुए सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पिछले छह सालों में पंजाब दशकों पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि हरियाणा में जीएसटी राजस्व पंजाब से चार गुना अधिक है। उन्होंने पंजाब में शांति, प्रगति और विकास के चक्र को वापस लाने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।
इस मौके पर सरदार दरबारा सिंह गुरु ने अकाली दल में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज अगर उनकी कोई पहचान है तो वह पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के प्रधान सचिव थे। उन्होंने कहा कि वह अकाली सिद्धांतों और विचारधारा के अनुसार पार्टी के ‘क्रैशडिकला’ के लिए पूरी लगन से काम करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सरदार बलविंदर सिंह भुंदड़, सरदार सुरजीत सिंह रखड़ा, सरदार जगदीप सिंह चीमा और सरदार गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना भी उपस्थित थे।