Corona Warriors Covid Warrior / Diksha Gov Fight Against Corona/ Coronavirus Fight / More than 1.83 lakh registrations for online courses started for Corona Warriors, the course is based on Covid 19
Punjab Media News: कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए 1.83 लाख से ज्यादा कोरोना वॉरियर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि “एक अनोखे, संभवतः अपनी तरह के पहले प्रयोग में, डीओपीटी (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) ने ज्ञान के प्लेटफॉर्म https://igot.gov.in. के जरिए फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को सशक्त बनाने के लिए एक मॉड्यूल शुरू किया है।
Corona Warriors 1.83 लाख से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन
कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन राज्य मंत्री सिंह ने बताया कि, “कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए कोरोना योद्धाओं को प्रशिक्षण और अपडेट देने के मकसद से शुरू किए गए एक ऑनलाइन माध्यम की परिकल्पना सफलता की एक अनूठी कहानी साबित हुई है। डीओपीटी के इस ऑनलाइन कोरोना कोर्स को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी शुरूआत के दो हफ्ते के अंदर ही 2,90,000 से ज्यादा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिसमें 1,83,000 से ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने इसमें पंजीकरण कराया है।”
Corona Warriors कोविड-19 से जुड़ी सभी जानकारी शामिल
इस कोर्स में कोविड-19 के बारे में जानकारी, आईसीयू देखभाल प्रबंधन, संक्रमण की रोकथाम और देखभाल, पीपीई का उपयोग, आइसोलेशन आदि शामिल है। इसके साथ ही इसके तहत एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण, कोविड-19 मामलों का प्रबंधन, लेबोरेटरी सैंपल कलेक्शन और जांच, मरीज की मनोवैज्ञानिक देखभाल, महामारी के दौरान शिशु की देखभाल और गर्भावस्था में देखभाल आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
कोर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें
https://diksha.gov.in/igot/explore-course
- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिस अफसर ने गोली मारी:हालत गंभीर
- पंजाब में राम रहीम के सत्संग पर बवाल:सलाबतपुरा डेरे में जा रही बसों को सिख संगठनों ने रोका
- पंजाब में किसान फिर ट्रैक पर:मांगें पूरी न होने पर 12 जिलों में 15 जगहों पर प्रदर्शन
- महिला कांस्टेबल की हत्या कर, कॉन्स्टेबल ने मारी खुद को गोली
- पार्षद सुशील कालिया ने किया सुसाइड सुसाइड नोट आया सामने