Coronavirus cases / Corona Virus Cases / Precaution / Order : Coronavirus cases are increasing among doctors, nurses, police and ration shopkeepers / Corona Cases in India / Corona Effect in India
Punjab Media News: दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट(कंटेनमेंट जोन) लगातार बढ़ रहे हैं। अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 92 पहुंच गई है। नए कंटेनमेंट जोन में पाबंदी 6 मई तक की है। कंटेनमेंट जोन की पाबंदी कहीं भी कब हटेंगी इसे लेकर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राहुल सिंह कहते हैं कि दिशा निर्देश में साफ है कि किसी भी कंटेनमेंट जोन के कोरोना पॉजिटिव मरीज जब ठीक होकर घर लौट आएं, उसके 28 दिन बाद पाबंदी हटाई जा सकती है। हालांकि अगर इस बीच में कोई दूसरा मरीज कंटेनमेंट जोन में सामने आ जाता है तो फिर उसके नेगेटिव आने के 28 दिन बाद तक पाबंदी लागू रहेगी।
Corona Virus QNA: कोरोना वायरस से जुड़े 10 सबसे अधिक पूछे जानें वाले सवाल!
https://punjabmedianews.com/life-style/corona-virus-qna-most-asked-questions-related-to-corona-virus/
कंटेनमेंट जोन की बढ़ती संख्या के बीच फ्रंटलाइन पर सर्विसेज देने वाले डॉक्टर, नर्स, पुलिस, राशन दुकानदार, जनरल स्टोर संचालक में कोरोना पॉजिटिव लगातार मिलने से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली के एक डीएम ने कहा कि नॉन कोविड 19 अस्पतालों के हेल्थ वर्कर्स में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में अस्पताल व विभाग को चाहिए कि वो नॉन कोविड 19 अस्पताल(जहां कोविड मरीजों का इलाज नहीं होता) के स्टाफ को भी सुरक्षा एसओपी में तय पीपीई, मास्क, सैनिटाइजर्स और स्कैनिंग में शामिल करें।
Coronavirus cases नॉन कोविड 19 अस्पतालों के हेल्थ वर्कर्स में लगातार सामने आ रहे हैं मामले
दिल्ली में फ्रंट लाइन सर्विस में जुड़े बाबू जगजीवन राम अस्पताल के तीन स्टाफ की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आ गई है। इसके अलावा जहांगीरपुरी के कंटेनमेंट जोन, राम नगर के कंटेनमेंट जोन में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। दक्षिण दिल्ली में सुचेता कृपलानी अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों के लाडो सराय, महरौली व चंदनहोला में 6 से अधिक नर्स पॉजिटिव पाई गईं। लाडो सराय में दो व महरौली में एक कंटेनमेंट नर्स, हेल्थ वर्कर्स व उनके परिजनों के पॉजिटिव आने के कारण ही बनाए गए हैं। तो वहीं राम नगर ईस्ट गली नंबर-4 शाहदरा को 16 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, यहां जनरल स्टोर चलाने वाले बृजमोहन(67 साल) की मौत कोरोना से 11 अप्रैल को हो गई थी। 17 अप्रैल को यहां सैंपल लिए गए तो इनके परिवार के 6 लोगों के अलावा एक पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए।
एहतियात: आजादपुर मंडी में 70 लोग क्वारेंटाइन
शाहदरा जिला में एक जनरल स्टोर संचालक की पिछले दिनों कोरोना से मौत हुई और अब परिवार के 6 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव। नॉन कोविड अस्पतालों में केस आने से बढ़ी चिंता। नॉन कोविड19 अस्पतालों की बात करें तो डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर अस्पताल, बाबू जगजीवन राम अस्पताल, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, सुचेता कृपलानी अस्पताल के अलावा महाराजा अग्रसेन अस्पताल और शांति मुकुंद अस्पताल में भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। फ्रंट लाइन पर काम करने वालों में जहांगीरपुरी थाना पुलिस, चांदनी महल व नबी करीम थाना, तिलक विहार चौकी और अब स्पेशल ब्रांच के एएसआई कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारी लगातार निचले स्तर पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों को सचेत कर रहे हैं। आजादपुर सब्जी मंडी में एक व्यापारी की कोरोना से मौत होने के बाद वहां करीब 70 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया तो रूप नगर में राशन दुकानदार के पॉजिटिव आने पर गली सील करके संपर्क में आए सभी परिवारों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
आदेश: पुुलिसकर्मियों की जांच के विशेष इंतजाम हों: अनिल बैजल
उप राज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिसकर्मियों की जांच के लिए विशेष कोरोना वायरस (कोविड-19) परीक्षण सुविधा स्थापित की जाए। बैजल ने मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति समीक्षा की। उधर, कोरोना महामारी के कारण दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने अपने महकमे के पुलिसकर्मियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। क्योंकि लगातार फील्ड में ड्यूटी करते हुए पुलिस वाले इस बीमारी की चपेट में आते जा रहे हैं।